पुलिस की कार्यवाही में 12 किलो गांजा के साथ 02 तस्कर हुए गिरफ़्तार...

पुलिस की कार्यवाही में 12 किलो गांजा के साथ 02 तस्कर हुए गिरफ़्तार...

@रायपुर//सीएनबी लाईव।। 
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोेबारियों के विरूद्ध पतासाजी व तस्दीक कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत सिलयारी में दो व्यक्तियों द्वारा सी डी डीलक्स मोटर सायकल में गांजा की तस्करी किया जा रहा है।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सायबर सेल की टीम को गांजा तस्करों को रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। सायबर सेल की टीम द्वारा तस्करों की पतासाजी प्रारंभ करते हुये वाहन के संबंध में भी पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान सिलयारी रेलवे फाटक के पास सी डी डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एम एन/0689 को आता देख टीम के सदस्यों द्वारा मोटर सायकल को रूकवाने का प्रयास करने पर मोटर सायकल के चालक ने वाहन को तेज गति चलाते हुये भागने का प्रयास करने लगे जिस पर टीम द्वारा दौड़ाकर वाहन एवं उसमें सवार व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम दीपक साहू एवं संजू राम साहू होना बताया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें झोला की तालाशी लेने पर झोला में मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपियों के कब्जे से 12 किलो गांजा कीमती लगभग 1,00,000/-रूपये एवं गांजा तस्करी हेतु प्रयुक्त सी डी डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एम एन/0689 को जप्त किया जाकर आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना धरसींवा के सुपुर्द किया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान ‘‘ऑपरेशन क्लीन‘‘ लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपीयों में दिपक साहू पिता दुकलहा साहू उम्र 24 साल निवासी कुरूद सिलयारी थाना धरसींवा रायपुर। संजू राम साहू उर्फ घासीराम साहू पिता तेजराम साहू उम्र 24 साल निवासी कुरूद सिलयारी थाना धरसींवा रायपुर। आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल से सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. तुकेश निषाद, लक्ष्मीनारायण साहू, राकेश पाण्डेय एवं सैनिक क्रमांक 612 दुर्गेश चन्द्राकर थाना आरंग की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

To Top