माइलस्टोन से जा भिड़ी कार, फ़िल्मी स्टाइल में 10 फिट हवा में उड़ी ऊपर... कार सवार 04 युवकों को...

माइलस्टोन से जा भिड़ी कार, फ़िल्मी स्टाइल में 10 फिट हवा में उड़ी ऊपर... कार सवार 04 युवकों को...


@कुसमी//सीएनबी लाईव।। 

करौंधा रोड पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे लगे माइलस्टोन से टकरा कर पलट (Car Accident) गई। हादसे (Accident) में कार में सवार 2 युवक घायल हो गए, जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आईं हैं।

घायलों का कुसमी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसा (Road Accident) इतना जबरदस्त था कि कार के चारों पहिए ऊपर की ओर हो गए। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना अंतर्गत सामरी रोड निवासी राहुल तिवारी पिता मनोज तिवारी अपने कार क्रमांक सीजी 13 सी 8870 से दोस्त नीतीश तिर्की सहित कुल 4 साथियों के साथ गुरुवार की देर शाम को करौंधा रोड की तरफ घूमने गया था।

यहां से लौटने के दौरान करौंधा रोड पर स्थित एक निजी स्कूल के समीप गति तेज होने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड़े एक बड़े साइज के माइलस्टोन (Milestone) से टकरा गई। इससे कार करीब 10 फिट ऊंचाई तक लहराते हुए पलट गई।

दुर्घटना के बाद मौके पर काफी लोग दौड़ पड़े और वाहन में फंसे घायलों को किसी तरह से बाहर निकाल कर कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनका उपचार चल रहा है। वाहन को राहुल तिवारी तेज रफ्तार से चला रहा था।

अन्य लोगों को आईं मामूली चोटें :
कार में सामने बैठे नीतीश तिर्की को आंख के समीप चेहरे व हाथों में चोटें आईं हैं, जबकी वाहन चला रहा राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया है। वाहन में पीछे बैठे दो अन्य युवकों को मामूली चोटें आर्इं हैं। वहीं कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।


तेज रफ्तार से हो रहे हादसे :
कार सवार तेज रफ्तार में वाहन चलाकर अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं वे राहगीरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। गौरतलब है कि कुसमी-राजपुर व कुसमी-सामरी रोड पर तेज रफ्तार के कारण कई सड़क हादसे हो चुके हैं। इनमें से कई की जान चली गई है।

To Top