@अंबिकापुर//अविनाश कुमार।।
महाविद्यालय के छात्रों ने छात्र नेता यश शर्मा के नेतृत्व में राजीव गांधी शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं को विभिन्न समस्याओं का आती है जिसमे छात्रों को पढ़ाई में भी प्रभाव पड़ता है जिसको देखते हुए कुछ हुआ छात्रों ने ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन की 5 मांगों जैसे महाविद्यालय में पड़े सभी खराब पंखे की तत्काल मरम्मत,सभी कक्षाएं निर्धारित समय पर लगे,विषय का रिवीजन,सभी छात्रों को महाविद्यालय का परिचय पत्र जल्द उपलब्ध कराया जाय एवं महाविद्यालय के ग्रंथलय से सभी छात्रों को पुस्तकें जलद ही वितरण कि जाए इन सभी समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने मांग की है वहीं प्राचार्य एस.के. त्रिपाठी ने छात्रों को सभी मांगों को सही बताया है और जलद ही समस्याओं का निराकरण करने का छात्रों को आश्वासन दिया है।
ज्ञापन सौंपते समय यश शर्मा,विशाल केशरी,अमित सिंह,मनीष सोनी,प्रियांशु गुप्ता,अवधेश साहू,आकाश सिंह,इशु शर्मा,चमन केशरी,अंकित शर्मा एवं अन्य छात्र उपस्थित थे।