बाईक सवार भाई-बहन को तेजी से आ रही हाईवा ने मारी टक्कर... दोनों (02) की हो गई दर्दनाक मौत...

बाईक सवार भाई-बहन को तेजी से आ रही हाईवा ने मारी टक्कर... दोनों (02) की हो गई दर्दनाक मौत...

@दुर्ग//सीएनबी लाईव।। 
पाटन मोतीपुर रोड पर आज दोपहर को तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार भाई बहन को ग्राम सिकोला के पास ठोकर मार दी इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान महिला ने शासकीय अस्पताल पाटन में  दम तोड़ दिया, पाटन पुलिस द्वारा हाईवा चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

पाटन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर को 12:00 बजे के करीब ग्राम झीट थाना अमलेश्वर निवासी अरविंद ठाकुर बहन कुंती ठाकुर के साथ पाटन जा रहे थे। इसी दौरान पाटन मोतीपुर रोड पर ग्राम सिकोला मयंक ऑटो के सामने हाइवा क्रमांक सीजी 07 बीएफ 3290 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक को कुचल दिया। 

इस दुर्घटना में अरविंद ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल कुंती ठाकुर को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल पाटन ले जाया गया जहां उपचार के दौरान कुंती ठाकुर की मौत हो गई, अरविंद के भाई यशवंत ठाकुर की रिपोर्ट पर से पाटन पुलिस के द्वारा आरोपी हाइवा ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
To Top