@उन्नाव//सीएनबी लाईव।।
रेप और छेड़छाड़ के कड़े कानून बनाए गए है, बावजूद इसके ऐसी घटना कम होने के बजाए और बढ़ते ही जा रहे है। लगातार दरिंदे युवती व नाबालिग को हवस का शिकार बना रहे है। ऐसा ही ताजा मामला यूपी के उन्नाव जनपद से आया है। जहां एक शिक्षक ने गुरू और शिष्या के रिश्ते को तार-तार कर दिया। शिक्षक ने नाबालिक को पिछले एक साल से डरा धमका कर दुष्कर्म कर रहा था। इस मामले में आरोपी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, उन्नाव जनपद के आसीवन थाना क्षेत्र अंतर्गत रमपुरवा गांव निवासी 15 साल की किशोरी एक विद्यालय में कक्षा दसवीं की छात्रा है और वहीं घर पर पढ़ाने के दौरान शिक्षक प्रदीप कुमार ने छात्रा को डरा धमका कर दुष्कर्म किया और कहीं शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
दरअसल, शिक्षक छात्रा को पढ़ाने के लिए उसके घर जाने लगा। पांच मार्च को शिक्षक को गलत हरकतें करते हुए परिजनों ने देख लिया। पिता ने कड़ाई से पूछताछ की तो छात्रा ने सारी कहानी बयां कर दी। पिता पुलिस के पास गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद उसने एसपी की चौखट पर गुहार लगाई। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आसीवन पुलिस ने देर रात शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर छात्रा को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
बांगरमऊ सीओ अंजनी कुमार राय ने बताया कि थाना आसीवन जनपद उन्नाव के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने पर यह तहरीर दी कि उसकी बेटी जो कि कक्षा 10 की छात्रा है, उसको घर पर पढ़ाने 2 साल से शिक्षक आ रहा था। लेकिन पिछले 1 साल से उसको परीक्षा में फेल करा देने की धमकी देकर के उसके साथ बलात्कार करता रहा। इसकी सूचना लड़की ने अपने पिता को दी। पिता ने थाना आसीवन में शिकायत दी है जिस पर थाना अध्यक्ष आसीवन द्वारा अभियुक्त प्रदीप के विरुद्ध कायम कराया गया।