Sarguja : सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत अन्तर्राजीय बस स्टैंड में चालकों का हुआ नेत्र-स्वास्थ्य परीक्षण...

Sarguja : सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत अन्तर्राजीय बस स्टैंड में चालकों का हुआ नेत्र-स्वास्थ्य परीक्षण...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।

जिले में यातायात पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर आज अन्तर्राजीय बस स्टैंड में चालकों के आँख की जाँच की गई। बस चालक अपने आँखो का जांच बर्बली तौर पर नही करवा पाते है, जिससे कि यह पता नही चलता है कि कौन से ड्राइवर को बस चलाते वक्त कितना दिखाई दे रहा है या नही। यही कारण होता है कि कभी कभी बस चालको में किसी तरह की आँखो में कमी होने से दुर्घटना भी हो जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस के द्वारा एक दिवसीय आँख जांच शिविर का आयोजन अंतरराज्यीय बस स्टैंड में किया गया। जहां बड़ी संख्या में बस चालको ने अपने आँख का जाँच करवा रहे है और इस जांच में कई बस चालको को चश्मा लगाने की बात डॉक्टर के द्वारा कहा भी गया है, इधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार बस चालको का रात में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब सेवन करने वाले बस चालको का शराब चेक किया जाता है जो शराब का सेवन किया होता है तो उसे बस से उतार कर दूसरे बस चालक को भेजा जाता है। वहीं डॉक्टर नें बताया कई बस चालको में दूर और पास देखने की शिकायत है, जिसमे बस चालको का जांच कर चश्मा लगाने को कहा भी गया है।

To Top