Sarguja : इस ग्राम को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने दिये कई निर्माण कार्यों की सौगात... 30 जरूरतमंदों को बांटे गर्म कंबल...

Sarguja : इस ग्राम को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने दिये कई निर्माण कार्यों की सौगात... 30 जरूरतमंदों को बांटे गर्म कंबल...

@सरगुजा//सीएनबी लाईव।। 
ग्राम पंचायत नान दमाली के आश्रित मोहल्ला खीरखीरी पारा पहुंच खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने ग्राम वासियों से रूबरू होते हुए हालचाल जाना तथा ग्राम वासियों के मांग शिकायतों पर अपने विचार व्यक्त किए इस दौरान खाद्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अमरजीत भगत ने जनपद पंचायत क्षेत्र लखनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रेम्हला के आश्रित मोहल्ला खीरखीरी पंडो पारा  पहुंच मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए मोहल्ले में बिजली विस्तार शुद्ध पेयजल पानी सड़क निर्माण कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की साथ ही राशन दुकान के संबंध में ग्राम वासियों ने खाद्य मंत्री के समक्ष अपने तकलीफ व्यक्त किए जिसे संज्ञान में लेते हुए खाद्य मंत्री ने तत्काल ग्राम लोसगा से  नए ग्राम पंचायत रेम्हला  के आश्रित मोहल्ला खीरखीरी पंडो पारा मे राशन दुकान संचालित कराए  जाने निर्देश दिय इसके अलावा ग्राम रेम्हला से  खीरखीरी पड़ो पारा  होते हुए वनांचल ग्राम पंचायत लब्जी तक सड़क बनाए जाने एवं 05 नग हैंडपंप उत्खनन के साथ आंगनबाड़ी भवन स्कूल भवन बनाए जाने की भी स्वीकृति प्रदान की जिन परिवारों की राशन कार्ड नहीं है उनके राशन कार्ड तत्काल बनाए जाने के  आश्वासन दिए गए वन अधिकार पट्टा के संबंध में खाद्य मंत्री श्री भगत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो पात्र आवेदक हैं उनके आवेदनों की जांच उपरांत पात्र पाए जाने पर वन अधिकार पट्टा भी शासन प्रशासन स्तर से प्रदान की जाएगी  इसके अलावा खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने 30 परिवारों को गरम कंबल का भी वितरण किया कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता विभागीय अधिकारी कर्मचारी ग्राम सरपंच पति हरी लाल लकड़ा ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे। 

खाद्य मंत्री के पहुंचने की सूचना जनपद सीईओ तथा राजस्व विभाग तहसीलदार एसडीएम को नहीं होना बताया गया  वहीं ग्राम पंचायत ब्लॉक सरपंच  संघ के अध्यक्ष प्रयाग सिंह ने मिलकर जनपद सीईओ के द्वारा 15 वा वित्तीय की राशि के आहरण पर पर होल्ड लगाने की शिकायत किया गया वही इस संबंध पर जनपद सीईओ अजय सिंह के द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि 15 वित्त की राशि पर कोई भी होल्ड नहीं लगाया गया झूठी शिकायत सरपंच के द्वारा लगाया जा रहा है।
To Top