@रायपुर//सीएनबी लाईव।।
सरकारी खजाना से कैसे विधायकों और जनप्रतिनिधियों के निजी कार्यक्रम किए जाते हैं इसका नमूना देखने को मिला था। बतादें कसडोल की MLA शकुंतला साहू का बर्थडे पार्टी मनाने के लिए बाकायदा नोटिस जारी कर SDO-इंजीनियर को दरी, बैठक, टेंट की व्यवस्था करने कहा गया था। कई अन्य अफसरों को खाने पीने लेकर स्वागत पार्किंग सैनेटाइजर की जिम्मा दी गई थी। लेटर जारी होते ही बात पूरे प्रदेश में फैल गई। आदेश की प्रति सोशल मीडिया में वायरल हुई। तो प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर को पूरा कार्यक्रम कैंसिल करना पड़ा।
CEO को भी नोटिस जारी:
इधर भाटापारा कलेक्टर सुनील जैन ने बताया कि जनपद पंचायत में महिला सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था लेकिन इसमें संसदीय सचिव के जन्मदिन का भी उल्लेख किया गया था इसलिए इसे निरस्त कर CEO को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।