अंग्रेजी शिक्षा छोड़ ,भारतीय शिक्षा अपनाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति का कार्यक्रम बालोद जिला के स्कूल एवं महाविद्यालय में.....

अंग्रेजी शिक्षा छोड़ ,भारतीय शिक्षा अपनाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति का कार्यक्रम बालोद जिला के स्कूल एवं महाविद्यालय में.....

PIYUSH SAHU (BALOD)

छत्तीसगढ़- बालोद

पीयूष साहू

भारतीय शिक्षा मंडल दुर्ग विभाग द्वारा  बैठक के दूसरे दिवस में छात्रों और अध्यापकों के बीच बैठक आज पांच स्थानों पर आयोजित की गई। बैठक लेने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी  से आई डॉ जसपाल कौर की विस्तारक भारतीय शिक्षण मंडल, डॉ लीना साहू प्रांत उपाध्यक्ष भारतीय शिक्षण मंडल, निशा साहू प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रकाश साहू  पहुंचे। शुरुआत बालोद के सरस्वती शिशु मंदिर से हुई जहां प्रधानाचार्य और सभी आचार्यों की उपस्थिति रही उसके बाद द्वितीय बैठक संघ कार्यालय जिला बालोद में शिक्षाविदों के मध्य परिचर्चा के रूप में हुई, बैठक के तृतीय क्रम में शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय डौंडी में प्राचार्य ,अध्यापकों और छात्रों के बीच डॉ जसपाल कौर जी का राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर व्याख्यान हुआ। बैठक के चतुर्थ क्रम में शासकीय कन्या विद्यालय डौंडी पहुंचे जहां पर उनके स्वागत और प्रेम ने अभिभूत कर दिया, कन्या विद्यालय में भी प्राचार्य ,समस्त शिक्षक गण और छात्रों की उपस्थिति रही बैठक के पांचवें क्रम में शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय में अध्यापक गण ,छात्र गण और स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही। प्रमुख वक्ता के रूप में जसपाल कौर जी से सभी अध्यापक गण और छात्र गण बहुत प्रभावित हुए उद्बोधन की कड़ी में प्राचार्य डॉ यूके मिश्रा  प्राचार्य श्री बद्दन , डॉ लीना साहू ,डॉ पुरुषोत्तम राजपूत  खंड संघचालक, राधेश्याम जल छत्रिय प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख एवं निशा साहू ने अपने विचार व्यक्त किए ।इस कार्यक्रम में कुलदीप साहू उपाध्यक्ष भाजपा मंडल सत्यनारायण राठी ,दीपक हिरवानी  जिला समन्वयक शिवम डडसेना, महाविद्यालय प्रमुख पीयूष कुमार , दीपक साहू नगर सेवा प्रमुख डॉ बीके कोमा, डॉ योगेश्वर, डॉ मिथिला सिहारे ,डॉ उमेश कुमार पाठक ,डॉ जसराम राम नायक, मोरध्वज , देवेंद्र कुमार ,डॉ कमल सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
To Top