अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अनोखी पहल बालोद जिले के नागाडबरी जहां डंडा नाच के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अनोखी पहल बालोद जिले के नागाडबरी जहां डंडा नाच के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

PIYUSH SAHU (BALOD)


छत्तीसगढ़ -बालोद.
कई वर्षों के पश्चात अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है जिसमें स्वयंसेवक एवं राम प्रेमी मंदिर बनाने में समर्पण निधि के तौर पर सभी गांव में भ्रमण कर रहे हैं। बसंत पंचमी पर ग्राम नागाडबरी ने डंडा नाच आयोजित कर राम मंदिर बनाने हेतु मानस मंडली द्वारा 1000 रुपए वह ग्राम वासियों की ओर से 7000रुपए की राशि प्रदान की गई। सभी राम भक्तों व ग्राम जनों को धन्यवाद दिए।
To Top