छत्तीसगढ़ -रायपुर
पीयूष साहू
युवा हृदय सम्राट परम पूज्य श्री विभु जी महाराज जी की प्रेरणा से आज रायपुर बिरगांव मे मिशन एजुकेशन के तहत स्कूल आन द स्पॉट का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसके तहत कोविड-19 के कारण आज स्कूल बंद पड़ा हुआ है, जिससे बच्चों का पढ़ाई प्रभावित हो रहा है इस समस्या को दूर करने के लिए हमारे यूथ विंग के द्वारा जो बच्चे इधर - उधर घूम रहे थे, उन बच्चों को चिन्हांकित करके एक जगह इकट्ठा करके निशुल्क शिक्षा प्रदान किया जा रहा है ।जिसके माध्यम से इन बच्चों को बहुत ही अच्छा लाभ मिल रहा हैं,आज हमारे पूरे छत्तीसगढ़ में ही नही बल्कि पूरे भारत देश मे स्कूल आन द स्पॉट कार्यक्रम संचालित हो रहे है ,ये बहुत सराहनीय है। जो पढ़ाई के साथ - साथ नैतिक शिक्षा ,खेल, चित्रकला,और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सिखा रहे है।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टेट कोऑर्डिनेटर सुश्री भारती कश्यप,सीमा साहू,विजयलक्ष्मी साहू,सरिता साहू,प्रेमलता, हेमन्त,प्रेरणा,गीतांजलि,रुपांशु, चंद्रकांत,कमलेश,हितेश ,शिवम् ,नवीन , लोगो का विशेष योगदान रहा।उक्ताशय की जानकारी मीडिया प्रभारी सत्यप्रकाश साहू जी ने दिया।