बिलासपुर। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने महिला से दुष्कर्म किया। इसके बाद महिला को जंगल में छोड़कर भाग निकला। महिला ने इसकी शिकायत तखतपुर थाने में की थी शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम किशन रजक है।
तखतपुर क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय विवाहित ने दुष्कर्म की शिकायत की है। महिला ने पुलिस को बताया कि 15 दिन पहले बाजार में उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी। इस दौरान हुई बातचीत के बाद युवक ने महिला से मोबाइल नंबर ले लिया।
इसके बाद युवक महिला से फोन पर बातें करता था। रविवार को युवक ने महिला को फोन किया। इसके बाद उसने महिला को जूनापारा चौकी क्षेत्र स्थित एक मंदिर के पास मिलने के लिए बुलाया। मना करने पर युवक ने महिला की अश्लील वीडियो होने की बात कही।
साथ ही उसे इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देने लगा। इससे डरी महिला युवक से मिलने पहुंच गई। युवक ने महिला को जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे जंगल में छोड़कर भाग निकला।
शिक्षिका जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और इसकी शिकायत अपने परिजनों को दी। पीड़िता ने परिजनों के साथ पहुंचकर थाने में किशन रजक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी गई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने आरोपी की खोज शुरू की। इस दौरान आरोपी पुलिस की डर से कोटा में छुपा हुआ था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर वहां से गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।