विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज लखनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा सामूहिक रूप से महात्मा गांधी की पुण्यतिथि एवम् मौन दिवस के अवसर पर विभन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी, फोटोग्राफी का आयोजन कराया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता दिखाई और राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर अपने कर्तव्य को भलीभांति पूर्वक दिखाने का प्रयास किया, साथ ही 31/01/2021 को राष्ट्रीय पल्सपोलियो ड्रॉप दिवस मनाया गया जिसमे 0से5 वर्ष के सभी बच्चों को ड्रॉप पिलाया गया इस कार्यक्रम में एनएसएस (NSS) के स्वयं सेवकों का सराहनीय योगदान रहा| उपरोक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॅा.आर. एन.खरे के मार्गदर्शन में वा अन्य प्रोफेसर के सहयोग से व एनएसएस (NSS) प्रभारी अधिकरी डाॅ. वी.के.द्विवेदी द्वारा कराया गया।
स्वयंसेवकों के द्वारा प्रतिभागिता ली गयी जिसमें एनएसएस के स्वयं सेवक हर्ष शर्मा, ललित कुमार,दीपक कुमार साह ,विशाल जीत सिंह, मौर्य सिंह गजेंद्र, मनोज,राकेश एवं अन्य स्वयंसेवकों ने सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और स्वयं सेवक होने के नाते राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को भली भांति समझा ।