मलिन बस्तियों व पहुंच विहीन क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गांधी चौक स्थित डाटा सेंटर के सामने धरना प्रदर्शन किया गया सभा में उपस्थित आरटीआई कार्यकर्ता व वरिष्ठ अधिवक्ता अभय नारायण पांडेय ने कहा की सरकार मैनपाट में मनोरंजन कर रही है नृत्य संगीत में लीन है वही पहुंच विहीन क्षेत्रों में पानी का भारी अभाव है सच्चा महोत्सव तो वह है जब सरकार के लोग पहुंच विहीन क्षेत्रों में पानी व भोजन उपलब्ध कराएं, कागजों में हर वर्ष हजारों बोरिंग लगते हैं फिर वह बोरिंग कहां जाता है यह जांच का विषय है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी सरगुजा के जिला अध्यक्ष सुरेश राम बुनकर ने कहा की हमने कई गांव का दौरा किया है जहां छोटे तबके के लोग इन बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं ना तो पीने का पानी है आवास है ना ही शौचालय शासन को इस पर ध्यान देना चाहिए, जिले के लोकप्रिय समाज सेवी संस्था संकल्प के अध्यक्ष अंकुर सिन्हा ने कहा कि सरकार गरीबों का ध्यान नहीं दे रही है चुनाव में यही गरीब इन्हें वोट देते हैं और आशा करते हैं यही सब हमारे भाग्य विधाता हैं, संकल्प यूथ क्लब के सचिव अजीज टोप्पो(मनीष) ने कहा शहर में करोड़ों का अमृत मिशन योजना चल रही है पर शहर से कुछ दूरी में लगे गांव गांव में बच्चे बूढे महिलायें पानी के लिए जुझ रहे हैं घंटो लाइन लग कर पीने का पानी भर रहे हैं, संजय ठाकुर ने कहा की विगत 3 दिनों से शासन प्रशासन के लोग मनोरंजन में व्यस्त हैं वही छोटे तबके के लोग यहां बैठकर पानी पानी की गुहार लगा रहे हैं, भू अधिकार परिषद के अध्यक्ष सुजान बिंद ने कहा एक और माननीय प्रधानमंत्री जी पीएम आवास की घोषणा करते हैं सबको आवाज देने की बात करते हैं मुख्यमंत्री जी सब को पट्टा दिए जाने की घोषणा करते हैं वही छोटे तबके के लोग यहां बैठकर अपनी मांगों के लिए गुहार लगा रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में संकल्प के सक्रिय कार्यकर्ता अभिमन्यु साहू ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम तब तक संघर्ष करते रहेंगे जब तक की अंतिम पीढ़ी के व्यक्तियों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंच नहीं जाती सभा में विभिन्न क्षेत्रों से आए मलिन बस्तियों व पहुंच विहीन क्षेत्रों के लोग उपस्थित थे। सभा के अंत में पुलवामा में शहीद हुए मां भारती के अमर सपूतों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कि गई।