जिले कुनकुरी थाना क्षेत्र में देर रात श-43 परभीषण सड़क हादसा हुआ है ट्रक ओर टवेरा कार आमने सामने भिड़ंत में 8 लोगों को चोटें आई हैं जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टवेरा में सवार 8 लोग बारात से लौट रहे थे, वहीं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी में भर्ती करवाया गया है
बारात लौटने के दौरान हुआ हादसा :
घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के ग्राम खण्डसा की है घटना के संबंध कुनकुरी थाना प्रभारी एसआर भगत ने बताया की कि बारातियों से भरी टवेरा चराईडाँड़ जामडोली से बारात लौट कर महुआ टोली कंडोरा जा रही थी। इस कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर ग्राम खण्डसा के स्कूल के सामने कुनकुरी की ओर से जशपुर की ओर जा रही ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टवेरा गाड़ी विपरीत दिशा में पलट ती हुई एनएच के नीचे जा गिरी। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया
चार की हालत गम्भीर :
बताया जा रहे हैं ट्रक के अगला चक्का के फट जाने के कारण सामने से आ रही टवेरा कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची कुनकुरी पुलिस की टीम ने घायलों को निजी वाहन के माध्यम से कुनकुरी सामुदायिक केंद्र में भर्ती करवाया है , घटना में 8 लोगों के घायल होने की खबर है जिनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले में पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है और घटना की जांच शुरू कर दी है।