सरगुजा में ग्राम पंचायतों के सरपंच हो रहे परेशान... धान बेच मजदूरों की राशि का भुगतान करने को हैं मजबूर...

सरगुजा में ग्राम पंचायतों के सरपंच हो रहे परेशान... धान बेच मजदूरों की राशि का भुगतान करने को हैं मजबूर...

@बलरामपुर//सीएनबी लाईव।।

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड के अधिकांश ग्राम पंचायतों के सरपंच इन दिनों परेशान है। दो वर्ष पूर्व स्कूल मरम्मत की स्वीकृति के लिए ग्राम पंचायतों को एजेंसी बनाकर कार्य पूर्ण करा लिया गया लेकिन अब राशि जारी नहीं की जा रही है। शिकवा-शिकायत और कार्रवाई के भय से कई सरपंचों ने धान बेचकर मजदूरी राशि का भुगतान किया है। अब भी जिला प्रशासन द्वारा उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। अधिकारियों की इस कार्यशैली से पंचायत प्रतिनिधियों में नाराजगी है।

विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायतों में हुए निर्माण कार्य की राशि जिला प्रशासन द्वारा नही दिए जाने के कारण संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच अपना धान बेचकर शासकीय कार्य के पैसे का भुगतान करने के लिए मजबूर है। ब्लाक मुख्यालय शंकरगढ़ पहुंचे कलेक्टर श्याम धावड़े को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विजय पैकरा के नेतृत्व में सरपंचों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए भुगतान कराने की मांग की। कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष विजय पैकरा ने बताया कि जिला पंचायत बलरामपुर द्वारा 2018-19 को ग्राम पंचायतों में स्कूल मरम्मत के नाम से निर्माण कार्य स्वीकृत किया था।

संबंधित ग्राम पंचायतों को एजेंसी बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया था। सरपंचों द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण कर सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली। बकायदा फाइल जिला पंचायत बलरामपुर भुगतान के लिए भेज दी गई परंतु दो वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक इन कायोर् का भुगतान नहीं हो पाया।

सरपंचों द्वारा कई बार इस संबंध में अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया परंतु अब तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके कारण निर्माण कार्य में लगे मजदूर एवं निर्माण सामग्री देने वाले व्यवसायियों के द्वारा सरपंचों पर लगातार भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा है जिससे परेशान होकर कुछ सरपंचों द्वारा अपना धान बेचकर अपने धान के पैसे से लोगों का मजदूरी भुगतान किए है। शुक्रवार को शंकरगढ़ पहुंचे जिला कलेक्टर को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विजय पैकरा के नेतृत्व में सरपंचों ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया। जिला कलेक्टर ने उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना और इसके शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में विजय पैकरा के साथ उम्मत रसूल, मुकेश कश्यप, कबलू राम, झमरु राम उपस्थित थे।

To Top