@मेरठ//सीएनबी लाईव।।
मेरठ में दौराला के एक गांव के निवासी युवक शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। वहीं गांव में उसकी पत्नी परिवार के साथ रहती है। बताया जा रहा है कि महिला का गांव निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार को महिला अपने प्रेमी संग जंगल में एक खेत में रंगरलियां मना रही थी।
खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर उन पर पड़ गई। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। इस दरम्यान युवक ग्रामीणों के चंगुल से छूटकर भाग निकला वहीं ग्रामीणों ने महिला को सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।