सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय दिल्ली द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत 23 फरवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़गवां में जन-जागरूकता, चित्रकला, क्वीज प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन, दिनांक 24 फरवरी 2021 सोनहत हाॅट बाजार में कला जत्था के टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं गीत-संगीत के माध्यम से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ एवं दिनंाक 25 फरवरी 2021 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें थाना प्रभारी चरचा प्रद्यूमन तिवारी द्वारा विषेषरूप से उपस्थित होकर पूरे कार्यक्रम का आवलोकन किया गया एवं अंत में विस्तृतरूप से अपने भाषण में सड़क सुरक्षा के नियमों के विषय में बताया साथ ही उन्होंने पास्को एक्ट, फेक काॅल जो कि बैंक खातादारों के पास आए दिन आते हैं उनसे बचने के उपयों के बारे में बताया, स्कूली छात्र-छात्राओं को गुड टच एवं बैड टच के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने वहां उपस्थित समस्त बच्चों से कुछ सवाल भी पुछे जिसे बताने वाले छात्र को 500 का नगद ईनाम भी दिया। तत्पष्चात् कार्यक्रम में उपस्थित समस्त थाना स्टाॅफ, विद्यालय स्टाॅफ, विद्यालीयन छात्र-छात्रओं एवं आर्थो वेलफेयर फाउण्डेषन की टीम द्वारा संयुक्तरूप से ग्राम पंचायत नगर में एक विषाल सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जो कि नगर हाई स्कूल से होते हुए ग्राम पंचायत नगर के समस्त गांवो का भ्रमण कर लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। विदित हो कि आर्थो वेलफेयर फाउण्डेषन कोरिया द्वारा दिनांक 19 फरवरी 2021 से कोरिया जिले के समस्त विकासखण्डो में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं।
जिसमें स्थानीय लोग, स्कूली छात्र-छात्रा एवं जिला प्रषासन का पूर्ण सहयोग मिल रहा हैं। वही कला जत्था के टीम द्वारा गीत, संगीत व नृत्य के माध्यम से सड़क सुरक्षा के उपर लिखे गये गीत की प्रस्तुति स्थानीय छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रस्तुत किया जा रहा हैं जो कि स्थानीय लोगो को काफी भा रहा हैं। उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी चरचा प्रद्यूमन तिवारी, थाना स्टाॅफ अमित त्रिपाठी व मिंज बाबू, अंकित जायसवाल व आर्थो वेलफेयर फाउण्डेषन के जिला समन्वयक मनाली यादव व टीम लीडर सुमीत साहू सहित उनके सहयोगी अभय यादव, प्रिया गुप्ता, अल्फा बड़ा, सोनिया राजवाड़े व ममता पाव उपस्थित रहें।