@नई दिल्ली//सीएनबी लाईव।।
कड़कड़ाती की ठंड से जहां लोगों को राहत नहीं मिली है। वहीं अब मौसम विभाग ने कुछ प्रदेशों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण ठंड कहर बरपा रही है। शीतलहर के कारण मैदानी क्षेत्रों में तापमान लगातार गिरता जा रहा है। उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड सहित एमपी, छत्तीसगढ़ समेत राज्यों में भी भारी सर्दी पड़ रही है।
एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ फिर हुआ सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हुआ है। इस कारण जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, कई प्रदेशों में बेमौसम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 15 फरवरी के बाद मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तेंलगाना और तमिलनाडु में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इन प्रदेशों में 16 से 20 फरवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावना बताई है।