कल दिनांक 14/02/2021 को जरही के भारत माता चौक में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गौ सेवा मंडल, जरही एवं श्री राम सेना जरही दोनों ही संगठनों की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें वीर सपूतों को याद किया गया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. भारत माता कि जय और शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाए गए और मोमबत्ती जलाकर अमर सहिदो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इनमें हमारे जरही के युवा और गौ सेवा मंडल और श्री राम सेना के पद अधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे इनमें ओ. पी. सिंह जी, सूरज सिंह जी,प्रकाश गुप्ता जी ,अनुराग जायसवाल जी ,सनी पांडेय जी ,प्रिंस , सरवन , बंटी गोस्वामी जी,अमं गुप्ता जी ,भारी संख्या में जरही के युवा और गौ सेवा मंडल जरही की उपस्थिति रही।
यह हुआ था पुलवामा हमले में :
14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 45 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली। हालांकि, पाकिस्तान ने हमले की निंदा की और जिम्मेदारी से इनकार किया।
हमारे 40 जवान हुए थे शहीद :
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर लेथपोरा के पास चरमपंथियों ने आईईडी धमाका कर सीआरपीएफ़ के काफिले को निशाना बनाया. इस हमले में 40 जवान मारे गए और कई घायल हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. अभी सीआरपीएफ ने 40 जवानों के मारे जाने की पुष्टि की है।
कुछ ऐसे लिया गया था बदला :
जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा से गुजर रहे काफिले में आरडीएक्स से भरी कार के जरिए फिदायीन हमला किया। विस्फोट में कुल 44 जवान शहीद हुए। हमले के ठीक 12 दिन बाद भारत ने उरी सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए इस फिदायीन हमले का बदला लिया था।