आज़ाद सेवा संघ अम्बिकापुर के द्वारा स्पेशल परीक्षा की तिथि बढ़ाने के लिए सौंपा ज्ञापन...

आज़ाद सेवा संघ अम्बिकापुर के द्वारा स्पेशल परीक्षा की तिथि बढ़ाने के लिए सौंपा ज्ञापन...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।
आज़ाद सेवा संघ सरगुजा जिलाद रचित मिश्रा के नेतृत्व में सहायक कुलसचिव आर के चौहान को ज्ञापन सौंपकर बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा कुछ दिन पहले स्पेशल एग्जाम का नोटिस जारी किया गया था, की छात्र दिनांक5/02/2021 से 20/02/2021 तक फॉर्म भर सकते है लेकिन विश्वविद्यालय के द्वारा  पोर्टल पर आवेदन भराना दिनांक 10/2/2021 से शुरु किया गया,जिसका वजह से काफी छात्र अभी वंचित हुए और विश्विद्यालय के द्वारा तिथि 20/02/2021 तक कर दिया गया है परंतु उसकी कोई भी ऑफिसियल नोटिस नही जारी किया है,पर अब 20/02/2021 को बढ़ाकर फॉर्म की तिथि25/02/2021 किया जाए उसके साथ ऑफिसियल नोटिस भी जारी किया जाए।

स्पेशल एग्जाम में सबसे बड़ी दूसरी त्रुटि है कि उसमें b.com course मे नए कोर्स(NEW COURSE)के जगह पर पुराना कोर्स(OLD COURSE) दिख रहा है जिससे छात्र काफी असमंजस में है इसीलिए उसको जल्दी से जल्दी सुधार किया जाए। आज़ाद सेवा संघ अम्बिकापुर के द्वारा मांग किया 5 दिन तिथि को बढ़ाया जाए और old course से new course को दर्शाया जाए।

ज्ञापन सौंपते समय रणवीर सिंह हर्ष गुप्ता प्रतीक गुप्ता गुरप्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे। 
To Top