चांदो पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गोरता की टीम ने किया जीत दर्ज...

चांदो पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गोरता की टीम ने किया जीत दर्ज...

@लखनपुर//सत्यम साहू।। 
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर जिंदा रखो, हार जाओ चाहे जिंदगी में सब कुछ लेकिन फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रखो उक्त बातें शनिवार 27 फरवरी को लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में अपने उद्धबोधन के दौरान कही। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच कमेटी टीम चांदो और गोरता के मध्य खेला गया। जिस पर टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फ़ैसला चांदो ने किया। गोरता कि टीम ने 12 ओवर में 136 रन  6 विकेट खोकर बनाये।जिस पर उतरी चांदो की टीम ने 106 रन बनाकर आल आउट हो गयी।इस तरह प्रतियोगिता पर 30 रन से गोरता की टीम ने विजयी खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जप उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने कहा खेल से स्वस्थ तन मन का विकास होता है। आप दोनों टीमो को बधाई। आज पंचायत स्तर पर इस तरह का आयोजन हो रहा है जो बड़ी खुशी की बात है।

आज सभी पंचायतों में विभिन्न प्रकार के खेल खो खो , कबड्डी, बॉलीबाल जैसे खेलो से नई प्रतिभा को आगे आने का अवसर मिलता है जो बेहद खुशी की बात है।हर खेल में दो टीमो में एक ही विजय प्राप्त करता है इससे हारी हुई टीम को दुखी नही होना चाहिए बल्कि और अच्छे से मेहनत कर आगे बढ़ना चाहिए।आज पंचायत स्तर के आयोजन से नई खिलाड़ियों को चुनने का अवसर मिलता है जो आगे जाकर अपने राज्य, ग्राम और देश का नाम रोशन करते है, जो बहुत ही खुशी की बात है। आज पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से पीड़ित है उसका भी ध्यान रखना है और हमे हमेशा दो गज दूरी, मास्क का उपयोग और समय समय पर अपने हाथों को साबुन से धोते रहना है। मुख्य अतिथि के साथ लखनपुर पार्षद असफाक खान, आईटी सेल महासचिव मक़सूद हुसैन, चांदो सरपंच सुन्ति बाई, जनपद सदस्या सकुंतला मझवार,तुनगुरी सरपंच हाकिम सिंह, अमदला सरपंच रामरूप, सलका सरपंच सहित कई ग्रामो के जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। 
विजेता टीम गोरता को मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने 14001 रुपये और शील्ड और उपविजेता टीम चांदो को 8501 रुपये शील्ड देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोरता के खिलाड़ी सुभम सिंह को दिया गया। इस दौरान वहां कमेटी टीम से कपिल राजवाडे, शिवपाल प्रजापति, परमेश्वर राम,सरपंच पति मोहरलाल, सचिव सत्यनारायण सिंह, रोजगार सहायक मुनेश्वर राजवाडे, शिवा राम, आनंद, संतोष, साधन, सूरज, राजेश,गोविंद राम ,बुलबुल बेलदगी, मनमोहन तुनगुरी,सहित हजारो की संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति रही। मंच का संचालन नंदू द्वारा किया गया।
To Top