छत्तीसगढ़ -सुकमा
@पीयुष साहू
जिला कार्यालय परिसर में स्थित जिला रोजगार कार्यालय में तिरूपति इन्श्योरेन्स सर्विस (भारतीय जीवन बीमा नगम) के लिए यूनिट सुपरवाईजर के 5 पदों एवं इन्श्योरेन्स एडवाइजर के 100 पदों पर भर्ती 17 फरवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेन्ट कैम्प के माध्यम किया जाएगा, जिसमें यूनिट सुपरवाईजर के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण और इन्श्योरेन्स एडवाईजर के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण रखी गई है। निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक पात्र आवेदक समस्त शैक्षणिक योग्यताओं एवं अन्य दस्तावेजों के मूल प्रमाण पत्र एवं छायाप्रति सहित पासपोर्ट साईज फोटो के साथ प्लेसमेन्ट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम में भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास स्वयं का दो पहिया वाहन, बैंक खाता एवं पैन कार्ड का होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा में संपर्क किया जा सकता है।