@कोरिया//सीएनबी लाईव।।
पिछले 7 माह से फरार केल्हारी भाजपा मंडल अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी परमानंद ने पंचायत भवन में घुसकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर सचिव से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ अभद्रता का आरोप :
मामला मनेंद्रगढ़ के थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत पेंड्री का है. जहां प्रार्थी गोपाल सिंह पंचायत सचिव ने मनेंद्रगढ़ थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी परमानंद को जो कि केल्हारी का भाजपा मंडल अध्यक्ष है, अपने एक साथी राजेश सिंह के साथ पंचायत कार्यालय में घुसा. उसके साथ अभद्रता से बात करते हुए अपशब्द बोले. शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया।
पुलिस ने भेजा जेल :
पीड़ित के रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी में लग गई. सूचना मिलते ही आरोपी फरार हो गया. जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी की पतासाजी कर रही थी. लगभग 7 माह बीत जाने के बाद आरोपी के घर आने की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने टीम के साथ आरोपी के घर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर थाने लेकर आई. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है.पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।