@सूरजपुर//सीएनबी लाईव।।
भटगांव पुलिस 4 कोयला चोरों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से 06 क्विंटल कोयला जप्त किया है, जानकारी के मुताबिक महान वन कोयला खदान से चार ग्रामीण बाइक से करीब 6 क्विंटल कोयला ले जा रहे थे , इसी बीच पोडी के पास भटगांव पुलिस चार कोयले चोरों को धर दबोचा , पकड़े गए आरोपियों पर धारा 41(1-4)379 IPC के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी :
गौरी शंकर यादव पिता मोतीलाल यादव जाति अहीर उम्र 33 वर्ष निवासी अनरोखा , नंदकिशोर राजवाड़े पिता विक्रम प्रसाद राजवाड़े उम्र 22 वर्ष निवासी अनरोखा,
राकेश पितर यादव पिता रामनाथ यादव उम्र 21 वर्ष निवासी अनरोखा, बालेश्वर पैकरा पिता लक्ष्मण राम पैकरा उम्र 27 वर्ष निवासी पलमा चौकी चेंद्रा बताया गया है।