छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रही मवेशियों की तस्करी... अब यहाँ 04 आरोपी तस्करों को पुलिस ने दबोचा...

छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रही मवेशियों की तस्करी... अब यहाँ 04 आरोपी तस्करों को पुलिस ने दबोचा...

@महासमुंद//सीएनबी लाईव।। 

गुरुवार को चौकी टूहलू पुलिस ने धारा  छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा कायम की है। कोमाखान थाना अंतर्गत टूहलू चौकी के सामने मेन रोड खैरटकला के पास पुलिस ने ये कार्रवाई की है।

आरोपी लखन सतनामी पिता फेरू सतनामी (40) दर्रीमुड़ा थाना खरियार रोड (ओड़िसा), गंगाप्रसाद टंडन पिता किशुन टंडन (47) साल साकिन दर्रीमुड़ा थाना खरियार रोड (ओड़िसा), राजू निषाद पिता सुमत निषाद (25) साकिन बेमचा थाना महासमुंद, डोमन निषाद पिता शत्रुघन निषाद (34) साकिन तुमाडभरी थाना महासमुंद  के द्वारा आठ नग बछुआ कीमती 40 हजार रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त एक सफेद रंग के पीकअप वाहन जब्त कर पुलिस ने अपने कब्जें में लिया है।

पुलिस के अनुसार, उक्त वाहन में आठ नग कृषक पशु बछुआ को भरकर क्रुरता पूर्वक महासमुंद से ओड़िसा वध करने के प्रयोजन से ले जा रहे थे गवाहों के समक्ष उक्त आठ नग कृषक पशु बछड़ा कीमती 40 हजार रुपए को बरामद कर सभी को उक्त आठ नग कृषक पशु बछड़ा को लाने ले जाने के संबंध में 91 का नोटिस दिया जो लिखित में कागजात नही होना बताये। जप्त मवेशी का स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु पशु चिकित्सक बागबाहरा को तहर्रीर भेजी गई । जप्त मवेशियों को सुरक्षार्थ रखने हेतु उप संचालक गौ सेवा महासमुंद को सूचना दी गई है।

To Top