आज़ाद सेवा संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा आज सरगुजा यूनिवर्सिटी (SGGU) के कुल सचिव विनोद एक्का से विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर जिला अध्यक्ष रचित मिश्रा ने की ख़ास मुलाकात...

आज़ाद सेवा संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा आज सरगुजा यूनिवर्सिटी (SGGU) के कुल सचिव विनोद एक्का से विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर जिला अध्यक्ष रचित मिश्रा ने की ख़ास मुलाकात...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।
आज आज़ाद सेवा संघ के जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा और उनके साथ लोग संत गहिर गुरु विश्विद्यालय के कुलसचिव से मिलाकर उनको दूर के छत्रों की समस्या से अवगत कराया जो छात्र कोरिया, मनेंद्रगढ़ और भी दूर जगहों छात्रों बहुत बड़ी बड़ी समस्या समान करना पड़ा रहा है अभी जो विश्विद्यालय के द्वारा प्राणिम घोषित किया जा रहा है 60% छात्र एब्सेंट या वितहेल्ड कर दिया जा रहा जिससे छात्रों अपने भविष्य के लेकर काफी ज्यादा चिंतित हैं और आज तक संत गिहिर गुरु विश्विद्यालय कोई भी हेल्पलाइन नंबर नहीं जिसके वजह आज तक छात्रों परेशानियों समान करना पड़ रहा है
और कुलसचिव जी के द्वारा कहा गया है हम इसका आज के दिन ही निरकर्ण करगें और आज़ाद सेवा संघ  जिलाध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि विश्वविद्यालय के द्वारा छात्रों के हितों में निराकरण नहीं किया गया तो आज़ाद सेवा संघ अम्बिकापुर के द्वारा 15 दिन का अंतराल में उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
इस दौरान जिला कार्यकारी जिलाअध्यक्ष, नीरज गुप्ता जिला महासचिव, नितिन कुमार, नगर अध्यक्ष रणवीर सिंह, जिला सचिव प्रतीक गुप्ता, तरुण इंद्र पांडे, बलराम दास राकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे। 
To Top