Sarguja: वेब सीरीज तांडव के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने अम्बिकापुर थाने में कराई शिकायत दर्ज...
Chhattisgarh News Bureau - CNB.
January 21, 2021
हिंदू संगठनों का आरोप है कि वेब सीरीज तांडव के माध्यम से उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इसी तारतम्य में धर्म जागरण मंच अंबिकापुर द्वारा सैकड़ों की तादाद में थाना कोतवाली पहुंचकर वेब सीरीज तांडव के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिया गया है...
@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज तांडव में हिंदू देवी देवताओं का अभद्र रूप दिखाए जाने के विरोध में धर्म जागरण मंच सरगुजा द्वारा थाना कोतवाली अंबिकापुर में वेब सीरीज तांडव के निर्माता अली अब्बास गफर अभिनेता सैफ अली खान अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया डायरेक्टर अपर्णा पुरोहित के विरुद्ध शिकायत प्रस्तुत कर कार्यवाही की मांग की गई है। गौरतलब रहे कि इन दिनों समूचे देश में वेब सीरीज तांडव के खिलाफ हिंदू संगठनो द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने व हिंदूओ के अराध्य देवी देवताओं के अशोभनीय व अनुचित व्यवहार को दिखाया जा रहा है के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि वेब सीरीज तांडव के माध्यम से उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इसी तारतम्य में धर्म जागरण मंच अंबिकापुर द्वारा सैकड़ों की तादाद में थाना कोतवाली पहुंचकर वेब सीरीज तांडव के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान धर्म जागरण मंच के विभाग संयोजक अरविंद मिश्रा ,जिला संयोजक रोहितेश्वर शरण सिंह देव , राजकुमार चंद्रा ,अनुज दुबे ,निधि प्रमुख सुमित मिश्रा, मुन्ना गुप्ता संपर्क प्रमुख, रामसेवक साहू, जिला उपाध्यक्ष आदित्य गुप्ता विश्व हिंदू परिषद, कामेश शुक्ला, श्याम लाल गुप्ता ,रामगोपाल ,गौतम विश्वकर्मा ,सुरेश जयसवाल, दीपक शर्मा एवं भारी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग उपस्थित रहे।