Sarguja News >>> लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने सिरकोत्तगा के कोटवार को निशुल्क वितरण किया लाउड स्पीकर और माइक...

Sarguja News >>> लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने सिरकोत्तगा के कोटवार को निशुल्क वितरण किया लाउड स्पीकर और माइक...

@लखनपुर//सीएनबी लाईव।।
लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने  ग्राम पंचायत सिरकोत्तगा के कोटवार राम सिंह को निशुल्क लाऊड स्पीकर और माइक का वितरण किया। पिछले दिनों भ्रमण पर लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव अपने जनपद छेत्र ग्राम सिरकोत्तगा की ओर गए हुए थे जिस पर ग्राम कोटवार ने जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव और ग्राम उपसरपंच सतेंद्र राय से लाउड स्पीकर और माइक की मांग की थी, जिस पर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने तत्काल कोटवार की मांग को पूरा किया। उन्होंने आईटी सेल पदाधिकारी मक़सूद हुसैन के हाथों से निशुल्क लाऊड स्पीकर और माइक का वितरण कराया। जिस पर ग्राम कोटवार ने जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव का आभार प्रकट किया।
To Top