सिटी कोतवाली क्षेत्र में प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की वारदात सामने आई है. मामले में कोतवाली पुलिस ने वीडियो बनाकर वायरल करने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के मनोरा चौकी की है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जशपुर सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि महिला ने कोतवाली थाना क्षेत्र में ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक महिला का आरोप है कि खरसोता निवासी रविशंकर और उसका शादी से पहले से प्रेम संबंध था. पीड़िता की शादी के बाद भी दोनों एक दूसरे से मिलते थे।
अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल :
उन्होंने बताया कि आरोपी प्रेमी रविशंकर ने पीड़िता का एक अश्लील वीडियो बना लिया. वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर बार-बार मिलने के लिए ब्लैकमेल करता रहा. वहीं आरोपी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने यह वीडियो जुलाई में दुष्कर्म की वारदात दौरान बनाया था. पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।