@नई दिल्ली//सीएनबी लाईव।।
PM किसान सम्मान निधि Scheme से अब तक 11.50 करोड़ किसान जुड़ चुके हैं। इस योजना के तहत मोदी सरकार एक दिसंबर 2018 से किसानों के खाते में 2000-2000 की 7 किस्त डाल चुकी है। बता दें 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई PM किसान योजना ही प्रभावित हो गई थी। इस के योजना शुरू होने के बाद से ही इसमें कई बदलाव किए जा चुके हैं। जैसे आधार कार्ड की अनिवार्यता, जोत सीमा का खत्म होना, खुद Registration करना आदि। आइए जानें योजना शुरू होने से अब तक हुए महत्वपूर्ण बदलाव के बारे में..