किसानों के मान सम्मान के लिए धरसींवा विधानसभा NSUI निरन्तर तत्पर...

किसानों के मान सम्मान के लिए धरसींवा विधानसभा NSUI निरन्तर तत्पर...

👩‍💻 CNBLIVE..✍️

 


छत्तीसगढ़ एन. एस. यु. आई. की पहल "एक रुपया एक पइली धान देकर बढ़ाये अन्नदाताओं का मान" अभियान का चौथा दिन भी प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी के निर्देशानुसार व जिला अध्यक्ष श्री अमित शर्मा जी के आदेशानुसार धरसींवा विधानसभा एन. एस. यु. आई.श्री देवेन्द्र खेलवार जी के नेतृत्व में आज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।टीम के कार्य को निरीक्षक के रूप में देखने पहुचे रायपुर जिला संयोजक एन. एस. यु. आई. श्री सुर्यप्रताप बंजारे जी व विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ भुरकुनी,मांढर, टेकारी,गिरौद, दौरा किया गया व दिल्ली में बैठे किसानों के आंदोलनरत कार्यक्रम में जानकारी देते हुवे सभी किसानों से एक रुपया व एक पइली किसानों के मान में लिया गया जिसमें किसान ने अपने समर्थन देते हुवे दिल्ली में बैठे किसान भाइयों का समर्थन दिये हैं।



जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित :- रायपुर जिला संयोजक एन. एस. यु. आई. श्री सुर्यप्रताप बंजारे जी, विधानसभा सचिव श्री देवेंद्र खेलवार जी, युवा नेता पप्पू यादव जी,विनोद कोशले,पिन्टू कोशले, ऋषभ वर्मा, गगन वर्मा ,जमेश कौशल ,आकाश कोशले ,दिनेश बंजारे, हृतिक बंजारे ,राजा,ओमकार वैष्णव, पलाश मनु, आयुष वर्मा आदि NSUI के साथी उपस्थित थे।



To Top