Gold Price : सोने के गिरे भाव, सर्राफा बाजार में 924 रुपये सस्ती हुई चांदी... जानें सोने चांदी के ताजा रेट...

Gold Price : सोने के गिरे भाव, सर्राफा बाजार में 924 रुपये सस्ती हुई चांदी... जानें सोने चांदी के ताजा रेट...

@नई दिल्ली//सीएनबी लाईव।। 
आज सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की चमक थोड़ी फीकी पड़ गई है। एक दिन पहले उछाल के बाद देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव गुरुवार के मुकाबले 239 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 49420 रुपये पर खुला। जबकि चांदी के भाव में 924 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है। वहीं 22 कैरेट सोना 45269 रुपये, 23 कैरेट गोल्ड 49222 रुपये और 18 कैरेट सोना 37065 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। बता दें इंडिया बुलियन एंड Jewelers Association द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड Jewelers Association के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का Current Rate लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

To Top