@रायपुर//सीएनबी लाईव।।
भिलाई में ग्राम पंचायत सेलूद के उपसरपंच और पंच ने मिलकर महिला सरपंच से मारपीट की है। दोनों आरोपित पंचायत का हिसाब मांगने के लिए पंचायत भवन पहुंचे थे। महिला सरपंच ने उन्हें बताया कि पंचायत सचिव हड़ताल पर गए हैं और उनके आने के बाद बैठक में हिसाब की पूरी जानकारी दे दी जाएगी। इस बात पर आटोपितों ने गाली-गलौज शुरू कर शिकायकर्ता से मारपीट शुरू कर दी।
शिकायत पर उतई पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि सेलूद की सरपंच शिकायतकर्ता खेमिन साहू शुक्रवार को पंचायत भवन में बैठकर पंचायत का काम कर रही थीं। शिकायतकर्ता पंचायत के रोजगार सहायक रेणुका करें, पंच सुनीता सेन व अन्य कर्मचारी संदीप वर्मा और हेमा देवांगन के साथ मनरेगा के काम को लेकर थीं।
इसी दौरान उपसरपंच चंद्रकांत यादव औट वार्ड-11 के पंच गंगाटाम निर्मलकर वहां पहुंचे। दोनों आरोपितों ने शिकायतकर्ता से पंचायत के कामकाज का हिसाब मांगा। इस पर जब खेमिन साहू ने कहा कि पंचायत सचिव अभी नहीं हैं और ऐसी स्थिति में बैठक में ही हिसाब दिया जाएगा, तो आटोपितों ने विवाद शुरू कर दिया।
आरोपितों ने सरपंच व उसके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने बताया कि कुछ महीने पहले आटोपितों ने गोठान में भी इसी तरह से पाई की थी। उस मामले में पहले से ही थाने में ए है। इसके बाद आरोपितों ने दूसरी बार इस तरह से विवाद किया है।