@अर्जुन्दा//पीयूष साहू।।
बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम डुड़िया में एक षष्ठी कार्यक्रम में पहुंचकर ग्रीन कमांडो विरेन्द्र सिंह और पर्यावरण रक्षक यशवंत कुमार टंडन ने श्रीमती प्रीति टंडन को प्रथम पुत्री रत्न की प्राप्ति होने पर पौधे भेंट कर सम्मानित किया। ग्रीन कमांडो विरेन्द्र सिंह ने कहा कि बेटी होने पर हमें गर्व है यही बेटियों बड़ी होकर और शिक्षित बनकर माता पिता समाज और देश का नाम रोशन करेंगी हैं। बेटी पढ़ेगी विकास गढ़ेगी और आज बेटियों हर में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।