@सूरजपुर//सीएनबी लाईव।।
ग्राम पंचायत नमना में प्रार्थी सुखसाय पिता एतबल को भालू काटनें पर विभाग के द्वारा उसके ईलाज के लिये सहयोग राशि प्राप्त होनी थी, जिस हेतू प्रार्थी के मेडिकल रिपोर्ट कि मांग कि गई. मेडिकल रिपोर्ट क्षेत्र के बीएमओ के पास था जिसे प्रदान करनें के एवज़ में कथित तौर पर बीएमओ द्वारा सुखसाय को डाक्टर द्वारा एक सप्ताह तक घुमाया गया जिसके पश्चात बीएमओ (BMO) के द्वारा बताया गया कि सुखसाय का 20,000 रु का बिल बना है. कथित तौर पर इसके पश्चात BMO द्वारा 3000 रूपये लेने की बात कही गई।
सुखसाय के पास रूपये न होने के कारण रूपये इंतजाम करनें के लिए ग्राम के ही सर्वश्रेष्ट युवा संगठन के पास पहुंचे, जिसके बाद संगठन के सदस्यों द्वारा सुखसाय का रिपोर्ट दिलानें ज़ब सभी बीएमओ (B.M.O) के पास गए तब उनके अनुपस्थित मिलने के कारण बीएमओ (B.M.O) का मोबाईल नम्बर लेकर उनके पास फ़ोन किया गया, इस बात-चीत के दौरान भी डॉक्टर द्वारा 3000 रूपये की डिमांड की गई. जिसे संगठन के सदस्यों द्वारा तत्काल रिकॉर्ड कर लिया गया तथा उसके अगले दिन सुखसाय और संगठन के सदस्यों ने साथ जा कर रुपये मांगने का विडियो भी बनाया गया। यह तमाम साक्ष्य प्रार्थी व संगठन द्वारा सीडी (CD) में डाल कर ज्ञापन के साथ ही सूरजपुर जिला कलेक्टर महोदय को सौंपा गया साथ ही सभी नें तत्काल कार्यवाही करते हुए पुरानें बीएमओ को सस्पेंड करनें एवं नविन बीएमओ (BMO) की नियुक्ति करने का भी निवेदन किया गया है. इस मामले में बीएमओ द्वारा अन्य लोगों पर भी प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।