दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत राजनांदगांव एवं कलमना के बीच तीसरी रेलवे लाईन का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के दौरान डोंगरगढ़ स्टेशन यार्ड को तीसरी रेलवे से जोड़ने (नॉन इंटरलोकिंग का कार्य) का कार्य दिनांक 07 जनवरी, 2021 को सुबह 10 बजे से 09 जनवरी, 2021को सुबह 10 बजे तक किया जाना है । इस कार्य के फलस्वरूप दपूम रेलवे से चलने वाली एवं गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा
रदद होने वाली गाड़ियां :- दिनांक 06 एवं 08 जनवरी, 2021 को कोरबा से चलने वाली 08237 कोरबा - अमृतसर स्पेशल ट्रेन रदद रहेगी । दिनांक 08 एवं 10 जनवरी, 2021 को अमृतसर से चलने वाली 08238 अमृतसर - बिलासपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o6l2Nj
https://ift.tt/38TJTh6