ग्राम पंचायत तनौद के हाईस्कूल मैदान मेंं ओपन जिम बनाया गया है। अब ग्रामीण सुबह सैर करने के साथ-साथ अपने शारीरिक फिटनेस का भी ख्याल रख सकेंगे। सुबह स्कूल मैदान में खेलने वाले युवाओं को भी इसका लाभ मिलेगा। सरपंच नेहा संतोष महिपाल ने बताया कि गांव में ओपन जिम की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। वर्तमान में जिम की व्यवस्था के बाद लोग यहां पहुंच रहे हैं।
कोरोना संक्रमण की वजह से लोग सेहत को लेकर ज्यादा फिक्रमंद है, यहीं वजह है कि सार्वजनिक स्थानों में खेल मैदानों में फिटनेस को लेकर इसकी मांग बढ़ गई है। क्षेत्रवासियों की मांग पर शासन ने पंचायत को ओपन जिम को मंजूरी मिली है, जिसके बाद यह कार्य संभव हो सका है। लोगों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए यहां सभी प्रकार के उपकरण लगाए गए हैं।
शीत ऋतु में सुबह और शाम के समय युवाओं सड़कों पर मार्निंग वाक करने के साथ-साथ यहां व्यायाम भी कर सकेंगे। क्षेत्र के अधिकांश युवा सेना व पुलिस भर्ती की तैयारी को लेकर खुद को फिट रखना चाहते हैं। सेना के तय मानकों के अनुरूप वे सालभर अपनी तैयारी करते हैं। ऐसे युवाओ को भी इसका
लाभ मिलेगा।