जगदलपुर के युवा म्यूजिशियन गौरव कुमार एवं टीम द्वारा गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के शुभ अवसर पर एक नया देशभक्ति गीत "नया हिंदुस्तान" लॉन्च किया गया है जो की सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही लोगों के द्वारा इस गीत को काफ़ी सराहा भी जा रहा है। इस विडियो को केवल यू ट्यूब पर पिछले दो दिनों में ही 2000 से भी अधिक लोगों ने देख लिया है, इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी इस विडियो को काफ़ी पसंद किया जा रहा है।
☝️विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें👆
इस विडियो में बच्चों और उनके बचपनें की मासूमियत को दिखाया गया है, इस विडियो में एक प्यारे और मासूम हिंदुस्तान की झलक दिखाई गई है। आइये जानते हैं हमारे संवाददाता और गौरव कुमार जी से हुई ख़ास बातचीत में इस गीत को ले कर की गई कुछ दिलचस्प बातें गौरव कुमार जी की ही ज़ुबानी -
नया हिंदुस्तान बनाने का आइडिया कैसे आया :
मैं बहुत पहले से देश पर गाना बनाना चाहता था हसता हुआ हिंदुस्तान दिखाना चाहता था इस गाने के माध्यम से मैं युथ के लिए एक इंस्पिरेशन छोड़ना चाहता था की हम जब अपने जगह से दूर होते हैं तो कैसे याद करते हैं साथ ही लोग किस तरह से मेहनत कर रहे हैं कुछ पाने के लिए क्लीन इंडिया के लिए ये दिखाना चाहता था।
विडियो पूरा होने में कितना समय लगा :
इस प्रोजेक्ट को हमने 20 दिन मे दिन रात के मेहनत से पूरा किया म्यूजिक जैकी ने और वीडियो शूट गौरव राव और दिव्यांश ने किया वीडियो डायरेक्शन मैंने किया हैं
विडियो बनाने में क्या-क्या दिक्क़तें आई :
इस गाने को पूरा करने मे बहुत दिक्कत आयी हैं हमारा जगदलपुर थोड़ा सा इसमे नाया हैं पर लोगो ने सहयोग किया अपना कंट्रीब्यूशन दिया देश के लिए पुलिस, वर्कर्स और बच्चो ने साथ दिया इस वीडियो मे 1000 से ज्यादा लोग इन्वॉल्व हैं!
विडियो बनने के बाद कैसा महसूस हो रहा :
मैंने सोचा भी नहीं था माँ के बाद इस गाने को इतना प्यार मिला 26 जनवरी बहुत सारे जगह मे चलाया गया इस गाने का धुन बहुत अच्छा हैं एक नयापान हैं इसमें! इस गाने के माध्यम से मैं लोगो के लिए देश प्रेम जगाना चाहता हु और मुझे ख़ुशी मिली लोगो ने इसे सराहा दिल से सबको शुक्रिया कहना चाहता हु, जो मेरे इंडिपेंडेंट म्यूजिक को सपोर्ट कर रहे है सुन रहे हैं आप सब मेरे इंस्पिरेशन हैं. बस एसे ही सपोर्ट करते रहिये, जय हिन्द... !!!