बड़ा हादसा....अम्बिकापुर से बिलासपुर मुख्य मार्ग कुवरपुर में बस अनियंत्रित होकर पलटी..

बड़ा हादसा....अम्बिकापुर से बिलासपुर मुख्य मार्ग कुवरपुर में बस अनियंत्रित होकर पलटी..

👩‍💻 CNBLIVE..✍️

 


मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग के समीप ग्राम कुंवरपुर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई मिली जानकारी के मुताबिक CG15 AB0224 जो कोरबा से अंबिकापुर सवारी भरकर आ रही थी जैसे ही कुंवरपुर राइस मिल के समीप पहुंची सड़क की मिट्टी दबने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलटी जिसमें 3 महिला 3 पुरुष घायल हो गए बस पलटने की सूचना पाकर डायल 112 की टीम लखनपुर पुलिस की टीम एवं108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची घायल यात्रियों को एंबुलेंस के माध्यम से लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां घायलों का उपचार जारी है

To Top