जब नई परंपरा की शुरुआत… बहन ने दी भाई को आग और किया अंतिम संस्कार… प्रदेश में यहां भाई-बहन का यह पहला मामला जहां…

जब नई परंपरा की शुरुआत… बहन ने दी भाई को आग और किया अंतिम संस्कार… प्रदेश में यहां भाई-बहन का यह पहला मामला जहां…

👩‍💻 CNBLIVE..✍️


//सीएनबी लाईव।।

बलौदा बाजार 19 जनवरी 2021। गणेश चौक निवासी बालकिशन केशरवानी के पुत्र आकाश केशरवानी (गुड्डू) का रविवार शाम निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार सुबह रायपुर रोड स्थित मुक्तिधाम में किया गया।

भाई नहीं होने के कारण 5 बहनों में सबसे छोटी बहन 40 वर्षीय सुषमा केशरवानी ने भाई को मुखाग्नि देकर समाज में एक नई परंपरा की शुरुआत की। बहन ने भाई को मुखाग्नि देने का निर्णय लिया तो परिवार के अन्य सभी लोग भी सहमत हो गए। बहन द्वारा भाई को मुखाग्नि देते समय अंतिम संस्कार में पहुंचे लोग भी भावुक हो गए।
मान्यताओं को दरकिनार कर अपने इकलौते भाई को मुखाग्नि देकर 5 बहनों में सबसे छोटी बहन 40 वर्षीय सुषमा केशरवानी ने बेटी और बेटे में भेदभाव की रेखाएं ही मिटा दी। भाई के शव को बहन व्दारा अग्नि देने का शहर में पहला मौका था।

उनका अंतिम संस्कार सोमवार सुबह रायपुर रोड स्थित मुक्तिधाम में किया गया। भाई नहीं होने के कारण सबसे छोटी बहन ने भाई को मुखाग्नि देकर समाज में एक नई परंपरा की शुरुआत की

To Top