@रायपुर//शशी रंजन सिंह।।
भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए निर्माण निधि अभियान के तहत पूरे भारत में अभियान चलाकर धन संग्रह किया जा रहा है, इसी अभियान के तहत भगवान श्री राम जी के भक्तों के द्वारा लगातार बढ़ चढ़ कर धन दान किया जा रहा है श्रद्धालुओं में मंदिर निर्माण के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है. श्रद्धालुओं की इतनी लंढी कतार हो गई है कि अब धन संग्रह करने वाले समिति के पदाधिकारियों के सामने परेशानी ये आ गई कि रसीद बुक कम पड़ने लगी है। श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने जिले के लिए मात्र 80 रसीद बुक भेजा है। एक बुक में 20 पन्ने है। 1600 लोगों से ही बड़ी धन राशि एकत्रित की जा सकती है। श्रीराम के प्रति लोगों की आस्था ही कहा जा सकता है कि दानदाताओं द्वारा मंदिर निर्माण के लिए दान देने के लिए समिति के पदाधिकारियों को फोन घनघना रहे हैं और पहुंचकर दान दे रहे हैं।
श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए देशभर से धन संग्रह एकत्रित करने का निर्णय लिया है। धन संग्रह के कार्य को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए ना केवल पूरी सावधानी बरती जा रही है साथ ही इस पर निगरानी भी रखी जा रही है। यही कारण है कि मंदिर निर्माण के लिए बड़ी धन राशि देने वाले दानदाताओं से दान लेने के बाद रसीद भी काटी जा रही है। रसीद के जरिए दानदाताओं को आयकर में माफी भी मिलेगी। इसमें किसी तरह का कोई अव्यवस्था ना हो इसके मद्देनजर रसीद बुक सीमित संख्या में भेजी गई है।
बिलासपुर जिले के लिए ट्रस्ट में मात्र 80 रसीद बुक जारी किया है। एक रसीद बुक में 20 दानदाताओं से ही दान लिया जा सकता है। दान लेने के बाद राशि रसीद बुक में भरकर दानदाताओं को दी जा रही है। अकेले बिलासपुर जिले से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 1600 बड़े दानदाताओं से ही उनकी इच्छानुसार दान ली जा सकती है। इसके बाद बड़ी राशि धन संग्रह कार्य में जुटे पदाधिकारी चाहकर भी नहीं ले पाएंगे।
कारण भी साफ है उनके पास रसीद बुक ही नहीं बचेगा, समिति के एक जिम्मेदार पदाधिकारी की माने तो बड़ी धनराशि देने वाले दानदाताओं का प्रतिदिन फोन आ रहा है. पदाधिकारियों की अपनी मजबूरी भी है। सीमित संख्या में रसीद बुक होने के कारण सावधानी बरतते हुए राशि एकत्रित की जा रही है. दानदाताओं की लंबी कतार के बीच रसीद बुक कम पड़ गई है।
10 और 100 रुपये का कूपन 25 को होगा जारी :
श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए ट्रस्ट ने 10 और 100 रुपये का कूपन जारी किया है। कूपन में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए देशभर में इस कूपन के जरिए 31 जनवरी को धन संग्रह करने का निर्देश दिया है। ट्रस्ट ने देशभर के समिति प्रभारियों को 10 और 100 रूपये को कूपन जारी कर दिया है।
समिति में शामिल पदाधिकारियों को 25 जनवरी को कूपन दे दिया जाएगा। पदाधिकारी कूपन अपने पास रखेंगे. 31 जनवरी को एकसाथ देशभर में इसी कूपन के जरिए धन संग्रह एकत्रित किया जाएगा।
30 जनवरी तक एकत्रित करेंगे बड़ी राशि :
ट्रस्ट ने 30 जनवरी तक दानदाताओं से बड़ी धन राशि एकत्रित करने की तिथि तय कर दी है। 15 जनवरी से धन संग्रह एकत्रितकरण का कार्य किया जा रहा है जो 30 जनवरी तक चलेगा। खास बात ये कि धन संग्रह का प्रतिदिन का हिसाब ट्रस्ट को दिया जा रहा है। इसके लिए जमाकर्ता अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है। जमाकर्ता अधिकारी के माध्यम से राशि बैंक में जमा कराई जा रही है। खास बात ये है कि राष्ट्रीय से लेकर प्रादेशिक और जिला से लेकर शहर में धन संग्रह के लिए बनी समिति में कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी को बनाया गया है। कोषाध्यक्ष के देखरेख में ही संग्रहित धन के पाई-पाई का हिसाब रखा जा रहा है।