छततीसगढ़ तकनीकी सहायक संघ एवं मनरेगा अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने संविदा से नियमितता के मांग मे 2 दिवसीय सांकेतिक हड़ताल..

छततीसगढ़ तकनीकी सहायक संघ एवं मनरेगा अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने संविदा से नियमितता के मांग मे 2 दिवसीय सांकेतिक हड़ताल..

👩‍💻 CNBLIVE..✍️


- CNB Live News

तकनीकी सहायक संघ एवं मनरेगा अधिकारी कर्मचारी महासंघ के बैनर तले राज्य में कार्यरत 15 वर्षों से अनुभवी अधिकारी कर्मचारी जिसमें सहायक परियोजना अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी तकनीकी सहायक सहायक प्रोग्रामर सहायक ग्रेड 3 रोजगार सहायक आदि जो छत्तीसगढ़ प्रदेश को विगत कई वर्षों से राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार अपने मेहनत के दम पर दिल आया है जिसमें आज भी संविदा अनियमित कर्मचारी के रूप में विगत 15 वर्षों से कार्य करते आ रहे हैं वर्तमान राज्य सरकार श्री भूपेश बघेल के अगुवाई में जन घोषणा पत्र में वादा किया गया था कि 10 दिनों के भीतर संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण का उपहार देंगे किंतु आज प्रदेश में ढाई वर्षो से अधिक सरकार कार्यकाल में भी यह नहीं हो पाया जिस कारण हजारों संविदा मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों में रोष व्याप्त है आज प्रदेश में सचिव एवं रोजगार सहायक संघ विगत 15 दिनों से हड़ताल में है इसी क्रम में आज तकनीकी सहायक संघ एवं मनरेगा अधिकारी कर्मचारी महासंघ अपने बैनर से 2 दिनों का सांकेतिक हड़ताल प्रारूप की रूपरेखा दिनांक 18 जनवरी और 19 जनवरी को दिया गया जिस में उल्लेख है कि 20 जनवरी को धरना प्रदर्शन एवं 21 जनवरी को रैली के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा जा रहा है आज हजारों संविदा कर्मचारी अपने भविष्य की चिंता में आंदोलन करने के लिए मजबूर हो गए हैं


 इनकी जो निम्न मांगे हैं इस प्रकार हैं 
1 समस्त मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों को 62 वर्ष की जॉब सुरक्षा करते हुए समान काम समान वेतन दिया जाए ।
2 पंचायत कर्मी नियमावली लागू करते हुए निलंबन का प्रावधान हो।
3 पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त समकक्ष के पदों में मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों को समायोजित किया जाये।
4 ग्राम रोजगार सहायक को ग्रेड पर निर्धारित करते हुए जॉब सुरक्षा प्रदान की जाये।





To Top