@बस्तर//सीएनबी लाईव।।
बस्तर के गौरव कुमार ने हालही में एक सॉन्ग वीडियो बनाया है इसमें लिरिक्स से लेकर सिंगिंग और म्यूजिक तक के लिए बस्तर के युवाओं ने ही काम किया है विशेषरूप से गीत लिखने से लेकर वीडियो शूट और एडिटिंग तक में भी बस्तर के युवाओं ने अपना हुनर दिखाया है।
जगदलपुर, बस्तर के म्यूजिशियन गौरव कुमार द्वारा मां को लेकर बनाये गए गाने ने कमाल कर दिया है, पिछले चार दिन में सिर्फ यूट्यूब में ही इस गाने को 5 हजार से अधिक लोगों ने देखा। वहीं व्हाट्सएप्प से लेकर अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर भी यह गीत जमकर वायरल हो रहा है, इसमें अच्छी बात यह कि इस गाने में जिले के करीब 250 लोगों को शामिल किया गया है, साथ ही बस्तर के पर्यटन स्थल से लेकर ग्रामीण इलाके के बच्चों को जगह दी गई है। गायक गौरव ने अपने इस प्रयास से केवल खुद ही नहीं अपितु पूरे जिले कि पहचान भी बदल रहे हैं। इस बीच गायक गौरव कुमार ने एक अख़बार में बात करते हुए कहा कि बस्तर में तमाम पर्यटन स्थल होने के बाद भी इसे माओवाद के लिए पहचाना जाता है, इस तरह के प्रयास से इस नकारात्मक पहचान को बदला जा सकता है।
लॉकडाउन के समय कोरोना वॉरियर्स पर भी बना चुके हैं गाना:
गौरव कुमार व उनकी टीम का यह पहला गाना नहीं है, इसके पूर्व भी वे 13 गाने यू-ट्यूब पर अपलोड कर चुके हैं. जिसमें से अंतिम गीत कोरोना वॉरियर्स को समर्पित करते हुए उनके ऊपर बनाया गया था। उस गीत को भी आम जन द्वारा खूब पसंद किया गया था, इसके बाद 04 महीने कि लम्बी तैयारी के बाद यह गाना बन कर तैयारी हो सका है। इन चार महीनों में 3 शुरू के महीने लगातार शूट के बाद 15 दिनों में एडिट हो सका है जिसके बाद इसे यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है।
सिंगर, राइटर से लेकर क्रू के सभी लोग बस्तर के:
गौरव ने बताया कि इसमें सिंगिंग से लेकर सबटर व लोग सभी बस्तर के लोग हैं। सारे शूट बस्तर के पर्यटक स्थल व ग्रामीण इलाकों के हैं। इसमें सिंगिग, राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर व कम्पोज़र गौरव कुमार साव ने ही किया है, इसमें म्यूजिक जैकी और पूरी शूट गौरव, दिव्यांश सिंघल, शुभम विश्वास और करता पंडयान ने किया है।