मामला लखनपुर थाना क्षेत्र मैं 4 जनवरी कि सुबह लगभग 5:30 बजे श्रमिकों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत एक दर्जन घायल मिली जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक cg10 g14 85 जिला जांजगीर चाँपा के ग्राम हरदी डूमरपारा ,मसानिया कला ,बासीम ,पीकरी पारा, आमापाली सीपत से लगभग 70 लोग बस में सवार होकर यूपी के गोरखपुर ईट भट्ठे में काम करने जा रहे थे आज सुबह लगभग 5:30 बजे कुंवरपुर जिला से मोड़ के समीप चालक की लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बस अनियंत्रित होकर पलटी जिससे बस में सवार रुकमणी पटेल उम्र 21 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 1 दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर तत्काल लखनपुर 108 कुन्नी अम्बिकापुर उदयपुर की टीम मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार की लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहा जहाँ सभी घायलों का उपचार जारी है!