धमतरी:- केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी कृषि बिल के विरोध में दिल्ली में होने वाले किसान गणतंत्र परेड के समर्थन में राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ से संबद्ध राष्ट्रीय किसान मोर्चा के तत्वधान में कल दिनांक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेंचुरी गार्डन के सामने गांधी मूर्ति के पास कचहरी चौक धमतरी में भी किसान गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया है।
किसान मोर्चा के अधिवक्ता शत्रुहन साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस अवसर पर कचहरी चौक धमतरी में सुबह 8:00 बजे सभी किसान साथी उपस्थित होकर सबसे पहले ध्वजारोहण करेंगे तत्पश्चात तीनों दमनकारी कृषि बिल की वापसी एवं समर्थन मूल्य की गारंटी देने वाले कानून की मांग करते हुए किसानों के द्वारा कचहरी चौक से रत्नाबांधा घड़ी चौक से सदर होते हुए मार्च निकालकर वापस कचहरी चौक पहुंचेंगे इस कार्यक्रम में धमतरी जिला के किसान भाइयों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता प्रदान करें।