![]() |
समाचार प्रेषक : श्रवण साहू (कुरुद) |
@कुरुद//सीएनबी लाईव।।
आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को नगर के पार्षदों और नागरिकों ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर तहसील कार्यालय के समीप स्थित सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा और उसके आसपास साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। तत्पश्चात प्रतिमा पर दीपक जलाकर माल्यार्पण किया गया और नेताजी अमर रहे, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारे लगाए गए।
पराक्रम दिवस पर सभापति मनीष साहू ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है। राहुल गांधी विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष रमेश पांडेय ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी के व्यक्तित्व में शौर्य और पराक्रम साफ दिखता था, आज देश को नेताजी जैसे व्यक्तित्व वाले व्यक्ति की आवश्यकता हैं। सभा को पार्षद डुमेश साहू और युवा तुकेश साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संतोष प्रजापति ने किया।
इस अवसर पर नगर के समाजसेवी युवा तुकेश साहू को सभापति एवं पार्षदों ने श्रीफल शॉल भेंटकर "स्वच्छता दुत" से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद साहू, सभापति मनीष साहू , सभापति रोशन जांगड़े, सभापति डुमेश साहू, पार्षद प्रतिनिधि बसंत साहू, एल्डरमैन मनोज अग्रवाल, विचार मंच प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडेय, रमेश सिन्हा, संतोष प्रजापति, अशोक साहू, ऐश्वर्य साहू, उमेश साहू, उत्तम साहू, श्रवण साहू, तुकेश साहू, टेमन साहू, तुलसी साहू व अन्य लोग उपस्थित थे।
समाचार प्रेषक : श्रवण साहू (कुरुद)