@डोंगरगढ़//पियूष साहू।।
प्रतिवर्ष की की तरह इस वर्ष भी डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगांव की छात्रों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एन मेश्राम के निर्देशन मे और राष्ट्रीय सेवा योजना डोंगरगांव अधिकारी प्रोफ़ेसर के आर ठाकुर के नेतृत्व में युवा महोत्सव का शुभराम्भ किया गया जिसमें महाविद्यालय के गुरुजनों प्रोफ़ेसर ए के.धमगाय सर सम्माननीय प्रोफेसर बी. महोबिया सर प्रो.जी. के. नेताम सर जी ने छात्रो का मार्ग दर्शन किया महाविद्यालय के छात्रों को उनकी शक्तियों का ज्ञात कराया और साथ-साथ बताएं कि सभी युवाओं में वह शक्ति होती है जिससे सभी कार्य को करने के लिए सक्षम होते हैं उसके लिए कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता साथ ही साथ रेड रिबन क्लब राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा जो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी उस पर भाग लिए सभी भी छात्र छात्रों को प्रथम एवं द्वितीय पुरुसकार से पुरुष्कृत किया गया जिस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एकलव्य साहु उमाकांत पटेल शिव नेताम डिलेश्वर साहू जी कलेंद्र दास साहू ठर्मेंद्र पटेल आदि अग्रवाल मधुसुदन सोनकर जितेंद्र साहू लोकेश्वर साहू राजु प्रसाद तेंभुलकर उमेश यादव और महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।