@कोरिया//सीएनबी लाईव।।
प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 72 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी गई है। जिसमें विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम बंजी के जयपाल की गाज गिरने से मृत्यु होने पर उनके वारिस कलावती, ग्राम चरवाही के दलप्रताप की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस ललिता, ग्राम चनवारीडांड की अनीता की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस राजबहादुर, ग्राम नौगई की लीलावती की हसदेव नदी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस विजय सिंह, ग्राम घुटरा के टेकचंद की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस कुसुम, ग्राम मनेन्द्रगढ के संदीप सोनी की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस राजेष सोनी, ग्राम गोदरीपारा के चिन्टू की अमृतधारा के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस माया सरकार, ग्राम खोंगापानी के राजेन्द्र कोल की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रानी कोल एवं ग्राम डोमनापारा के मान सिंह की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस षोभनाथ के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि शामिल है।
इसी तरह विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम सरईगहना के महाबीर की नाला में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस बीरसाय, ग्राम खांड़ा की सुनीता की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस ईष्वर प्रसाद, ग्राम कोचिला के दीपेष की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस मोतीलाल, ग्राम झरनापारा के उमेष कुमार की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस सुनिता, ग्राम उमझर के पल्टू की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस सुधरी, ग्राम सावांरांवा की अंजु की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रामप्रसाद तथा विकासखंड खड़गवां के ग्राम बेलबहरा की प्रमिला साहू की आकाषीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके वारिस राजकुमार एवं ग्राम मेन्ड्रा के षिवम की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस देवनारायण के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि मंजूरी दी गई है।
इसी प्रकार विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम सेंधा के श्रवण कुमार की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस राजेश एवं रेखा के लिए भी 4 लाख रूपये की राशि मंजूरी दी गई है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई है।