सीरम के प्लांट में बड़ा हादसा, लैब में आग लगने से 5 लोगों की मौत 6 को बचाया गया... कोरोना वैक्सीन सुरक्षित...

सीरम के प्लांट में बड़ा हादसा, लैब में आग लगने से 5 लोगों की मौत 6 को बचाया गया... कोरोना वैक्सीन सुरक्षित...

@पुणे//सीएनबी लाईव।। 
पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के टर्मिनल-1 की चौथी और पांचवीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। हादसे में 5 लोगों की जान गई है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। 6 कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला गया है। आग BCG वैक्सीन लैब में लगी थी। आग पर काबू पाने के बाद जब तलाशी ली गई तो 5 लाशें जली हुई हालत में मिलीं।

पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने भास्कर को बताया कि ये लाशें ऊपरी मंजिल पर मिली हैं। उनके मुताबिक, ये लोग प्लांट में काम करने वाले मजदूर थे। अभी प्लांट में तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह अभी साफ नहीं है। जिस इमारत में आग लगी, वहां वेल्डिंग का काम चल रहा था और हादसे की वजह यह भी हो सकती है।
कोवीशील्ड का प्रोडक्शन पूरी तरह सेफ- पूनावाला

पहले SII के CEO अदार पूनावाला ने सोशल मीडिया पर कहा था कि आग से किसी की मौत नहीं हुई है। बाद में मौतों की सूचना मिलने पर उन्होंने गहरा दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से कुछ लोगों की जान इस हादसे में गई है। इसका हमें गहरा दुख है. उन्होंने कहा कि मैं सरकार और लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कोवीशील्ड के प्रोडक्शन को इस हादसे से कोई नुकसान नहीं हुआ है, ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हमने कई प्रोडक्शन बिल्डिंग तैयार कर रखी हैं।

बाद में मौतों की सूचना मिलने पर उन्होंने गहरा दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से कुछ लोगों की जान इस हादसे में गई है। इसका हमें गहरा दुख है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार और लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कोवीशील्ड के प्रोडक्शन को इस हादसे से कोई नुकसान नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हमने कई प्रोडक्शन बिल्डिंग तैयार कर रखी हैं।


क्यों खास है सीरम इंस्टीट्यूट?

यह वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। अब तक यह अलग-अलग वैक्सीन के 1.5 अरब डोज बेच चुकी है। यह एक तरह का रिकॉर्ड भी है। एक आंकड़े के मुताबिक, दुनिया के 60% बच्चों को सीरम की एक वैक्सीन जरूर लगी है।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) से मान्यता प्राप्त सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की वैक्सीन 170 देशों में सप्लाई होती हैं। यह कंपनी पोलियो वैक्सीन के साथ-साथ डिप्थीरिया, टिटनस, पर्युसिस, HIV, BCG, आर-हैपेटाइटिस बी, खसरा, मम्प्स और रूबेला के टीके भी बनाती है।

To Top